लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी (RJD) के भीतर सियासी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। आज तेज प्रताप से नाराज बताए जा रहे जगदानंद सिंह ने उनके करीबी आकाश यादव की बजाय गगन कुमार को छात्र राजद का अध्यक्ष बना दिया, जिसपर अब तेज प्रताप भड़क गए हैं।
तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए कि पार्टी संविधान से चलती है। राजद का संविधान कहता है कि बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते। आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ है। तेज प्रताप के ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि राजद में अंदरूनी लड़ाई और तेज हो सकती है। इससे तेज प्रताप अपने ही पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
जगदानंद सिंह छात्र राजद के कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव के बयान से नाराज थे। कार्यक्रम में तेजप्रताप ने उनकी तुलना ‘हिटलर’ से कर दी थी। इससे नाराज जगदानंद सिंह ने राजद कार्यालय आना बंद कर दिया था। यहां तक कि स्वतंत्रता दिवस के दिन पार्टी कार्यालय में झंडोतोलन करने भी नहीं आए। इसी बीच जगदानंद बुधवार की दोपहर अचानक राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और तेजस्वी के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की। बैठक के बाद राजद कार्यालय पहुंचे और छात्र राजद के पद से आकाश यादव को हटाकर गगन यादव को नियुक्ति कर दिया।
बताते चलें कि पिछले दिनों छात्र राजद का एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें भरे मंच से तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को ‘हिटलर’ बता दिया था। इसके बाद से जगदानंद सिंह राजद दफ्तर आना छोड़ दिए थे, वहीं आज लंबे समय बाद वे पूर्व सीएम राबड़ी देवी की आवास पर पहुंचे। जहां तेजस्वी यादव से बातचीत के बाद पार्टी कार्यालय भी गए।