Sunday, November 24, 2024
Homeयुवाउदगम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ...

उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ध्रुव पर्व-तृतीय उदगम म्युज़िक फेस्टिवल आयोजित किया गया।

उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज़ादी केअमृत महोत्सव के अवसर पर गुजरात राज्य संगीत नाटक अकादमी के वित्तीय सहयोग और टूरिसम कॉर्पोरेशन ऑफ़ गुजरात, चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी के सहयोग से ध्रुव पर्व-तृतीय उदगम म्युज़िक फेस्टिवल आयोजित किया गया था ।

उदगम के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. मयूर जोशी ने ध्रुव पर्व-तृतीय उदगम म्युज़िक फेस्टिवलमें शामिल हुए सभी लोगों का शाब्दिक स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में उदगम ट्रस्टी श्री ध्रुवभाई जोशी की प्रेरणा से शुरू हुआ उदगम संगीत समारोह उनके निधन के बाद उनके नाम ध्रुव पर्व से आयोजित किया गया है l

दिप प्रागट्य के बाद मुख्य अतिथि माननीय श्री महेंद्रभाई त्रिवेदी, अध्यक्ष, संस्कार भारती और विशिष्ट अतिथि माननीय श्री वसंत गढ़वी, पूर्व आईएएस और माननीय श्री डॉ. राजेंद्र जोशी का स्वागत किया गया।

गांधीनगर में भारतीय शास्त्रीय संगीत के गुरुवर श्री पिनाकिनभाई व्यास को मुख्य अतिथि श्री महेंद्रभाई त्रिवेदी और विशिष्ट अतिथि श्री वसंत गढ़वी के हाथों २०२१ का उद्गम कलाश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। ध्रुव पर्व-तृतीय उदगम म्युज़िक फेस्टिवल के मुख्य अतिथि श्री महेंद्रभाई त्रिवेदी ने उदगम को भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रचार और प्रसार के लिए इतने खूबसूरत आयोजन के लिए बधाई दी। डॉ. राजेन्द्र जोशीने  अपने बड़े भाई श्री ध्रुवभाई जोशी का का परिचय करवाते हुए कहा ही ध्रुवभाई सरल, दयालु, और विवेकपूर्ण व्यक्तित्व वाले विद्वान थे।

ध्रुव पर्व-तृतीय उदगम म्युज़िक फेस्टिवल की प्रथम प्रस्तुति अहमदाबाद से पधारे हुए प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक श्री वैभवभाई दवे ने राग यमन पर आधारित एकताल पर बड़ा ख्याल और छोटा ख्याल प्रस्तुत करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर श्री जाजवल्य शुक्ल और हारमोनियम पर श्री तेजसभाई सोनी ने संगत की है ।

ध्रुव पर्व-तृतीय उदगम म्युज़िक फेस्टिवल की दूसरी  प्रस्तुति बनारस के महियर घराने के सुप्रसिद्ध सिद्धिविणा वादक पंडित सिद्धार्थ बनर्जीने आलाप ज़ोर जाला के साथ अपनी रचना विलंबित बंदिश प्रस्तुत करने के बाद महीयर घराने के पद्म विभूषण उस्ताद बाबा अलाउद्दीन खान द्वारा द्रुत बंदिशमें ज़हला के साथ सवाल जवाब के साथ प्रतुती कर  दर्शकों का दिल-दिमाग मोह लिया  उनके साथ बनारस घराना के तबला वादक श्री सपन अंजारियाने भी दर्शको को मोह लिया।

ध्रुव पर्व-तृतीय उदगम म्युज़िक फेस्टिवल की के समापन के अवसर पर उदगाम के कार्यकारी सदस्य श्री मनोजभाई जोशी को धन्यवाद प्रस्तव्व देते हुए सभी कलाकरो और स्पॉन्सर एवं पधारे हुए सभी मोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया l श्रुश्री पारुलबेन मेहताने पुरे ध्रुव पर्व-तृतीय उदगम म्युज़िक फेस्टिवल में सुन्दर और सुचारुरूप से मंच संचालन कर सभी को बांधे रखा l

श्री जयप्रकाश भट्ट, कु. वाग्मी जोशी,  कीरत जोशी, श्री संजय तन्ना श्री प्रफुल्ल पांचाल और श्री हर्ष मनोज जोशी ने पूरे ध्रुव पर्व-तृतीय उदगम म्युज़िक फेस्टिवल की सफलता में बहुत योगदान दिया। ध्रुव पर्व-तृतीय उदगम म्युज़िक फेस्टिवल की में गांधीनगर के गणमान्य व्यक्तियों में  श्री जयराज सिंह सरवैया, श्रीमती आशा सरवैया, श्रीमती इलाबेन जोशी, सुश्री परमजीत कौर छाबड़ा, श्रीमती हर्षबा धंधल, श्री चाणक्य जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments