जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री आज गुरुवार (07 मार्च) को कश्मीर का पहला दौरा करेंगे. इस दौरान वो 6400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ-साथ श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी के आने से पहले श्रीनगर करीब 10 हजार तिरंगे और BJP के झंडों से पट गया है. श्रीनगर में छोटी सड़कें सील कर दी गई हैं. 24 घंटे पहले से ही स्टेडियम के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है. कश्मीर में इतनी बड़ी जनसभा हाल फिलहाल में नहीं देखी गई है. झेलम नदी और डल झील पर समुद्री कमांडो तैनात किए गए हैं.
उनका ये कार्यक्रम कश्मीर के बख्शी स्टेडियम होगा. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व उम्मीद कर रहा है कि इस यात्रा से मुस्लिम बहुल कश्मीर में पार्टी की संभावनाएं मजबूत होंगी, जहां पार्टी पहली बार दक्षिणी कश्मीर में लोकसभा सीट पर नजर रखकर पैर जमाने की कोशिश कर रही है.
‘पीएम मोदी रैली में शामिल होंगे 2 लाख से ज्यादा लोग’
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “हमारे लिए नरेंद्र मोदी की उपस्थिति हमारे कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगी. विकासात्मक परियोजनाओं के अलावा, इस बात की पूरी संभावना है कि वह कश्मीर के लोगों को कुछ अच्छी खबरें देंगे.”
स्थानीय पार्टी इकाई के अध्यक्ष रवेंद्र रैना बताया कि रैली में दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा, “हमने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को तैनात किया है.”
पीएम मोदी चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट (सीबीडीडी) योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की घोषणा करने के अलावा ‘देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल’ और ‘चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा’ अभियान भी लॉन्च करेंगे. इसके अलावा पीएम जम्मू-कश्मीर में लगभग 1,000 नए भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और महिलाओं, किसानों और उद्यमियों सहित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे.