Wednesday, September 25, 2024
Homeव्यापारसाेना 1218 रुपये सस्ता, फटाफट कर लें खरीदारी, जल्द बढ़ेंगे और अधिक...

साेना 1218 रुपये सस्ता, फटाफट कर लें खरीदारी, जल्द बढ़ेंगे और अधिक दाम

सोने-चांदी के दाम में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव (Gold price) 47,040 रुपये से बढ़कर 47,300 रुपये और चांदी की कीमत (Silver price) 67,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है

सोने के मुकाबले पिछले 10 दिनों में चांदी औंधेमुंह गिरी है। सर्राफा बाजारों में सोने का भाव इन 10 दिनों में जहां, 359 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है तो चांदी के रेट में 1809 रुपये की गिरावट आई है। बाजार के जानकारों की माने तो दिवाली तक सोना फिर 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। वहीं, वहीं चांदी 68000 से 72000 के बीच रह सकती है।

अगर पिछले साल की बात करें तो 21 जुलाई 2020 को सोने का हाजिर भाव 49440 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस लिहाज से यह अभी 1218 रुपये सस्ता है। वहीं, अगर चांदी की बात करें तो इसमें 12130 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। 21 जुलाई 2020 को चांदी का रेट 54850 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था और 20 जुलाई 2021 को यह 66980 रुपये पर पहुंच गया। अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) से लेटेस्ट रेट की तुलना करें तो सोना अभी भी 8032 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी की कीमत में 9028 रुपये की गिरावट आ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments