आज सुप्रीम कोर्ट मायावती से कहलस कि उ आपन मूर्ति और हाथी की प्रतिमाएं बनावे पर जनता के जो पैसा खर्च कइले बाड़ी उ खर्च रुपया वापस जनता के दें, इ मामला में सुप्रीम कोर्ट का कहलस कि “प्रथम दृष्टया बीएसपी नेता मायावती को उनकी प्रतिमाओं और हाथियों पर खर्च किए गए सभी सार्वजनिक धन का भुगतान करना है”. “यह हमारा विचार है कि मैडम मायावती, इन हाथियों के लिए खर्च की गई सरकारी राशि की प्रतिपूर्ति करें.” “हमारे विचार में मायावती को अपनी और चुनाव चिह्न की मूर्तियां बनवाने पर खर्च हुआ सार्वजनिक धन सरकारी खजाने में वापस जमा करना होगा”.
सुप्रीम कोर्ट इ गो पुरान याचिका पर सुनवाई के समय इ बात कहलस लेकिन अंतिम आदेश अभी आवल बाकी बा .इ मामला के सुनवाई CJI रंजन गोगोई की अगुआई वाला SC की बेंच के बेंच करत बा , सुप्रीम कोर्ट 2 अप्रैल के हाथी की मूर्तियन पर खर्च करल गईल धनराशि के जनहित याचिका की अंतिम सुनवाई करी.