Saturday, September 21, 2024
Homeटॉप स्टोरीस्‍वाति मालीवाल से बदसलूकी : संजय सिंह बोले- सख्‍त एक्‍शन लेंगे

स्‍वाति मालीवाल से बदसलूकी : संजय सिंह बोले- सख्‍त एक्‍शन लेंगे

सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व अध्‍यक्ष स्‍वाती मालीवाल के साथ हुई बदतमीजी के मामले में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता संजस सिंह का बयान सामने आया है. सिंह ने साफ किया कि पार्टी पूरी तरह से स्‍वाति मालीवाल के साथ खड़ी है. उन्‍होंने पूरे प्रकरण पर विभव कुमार पर सख्‍त कार्रवाई का आश्‍वासन भी दिया. आरोप है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने मुख्‍यमंत्री आवास पर राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल के साथ बदतमीजी की थी.

बिभव कुमार का नाम अप्रैल में तब सुर्खियों में आया था जब दिल्ली सतर्कता विभाग ने सीएम के पीए के तौर पर उनकी नियुक्ति को “अवैध” करार दिया था और केजरीवाल के निजी सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया था. न्‍यूज18 इंग्लिश की खबर के मुताबिक संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालीवाल हमारी पुरानी साथी है. उन्होंने महिलाओं के सम्मान की बहुत लड़ाई लड़ी है. पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ है. पार्टी ऐसे लोगो का समर्थन नहीं करती है. मालीवाल के आरोप पर प्रतिक्रिया जारी करते हुए संजय सिंह ने स्वीकार किया कि विभव कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन आवास पर पूर्व डीसीडब्ल्यू प्रमुख के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया था. “वह ड्राइंग में केजरीवाल का इंतज़ार कर रही थी. विभव कुंमार वहां पहुंचे और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. आप नेता संजय  सिंह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments