उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद में बैठे दिल्ली-एनसीआर वासियों को बृहस्पितवार को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे चिलचिलाती धूप से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, हवा में नमी का स्तर अधिक होने की वजह से आद्रता से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में 20-22 अगस्त को वर्षा होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है। गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्से, मध्य प्रदेश, देश के पूर्वोत्तर और बंगाल के हिमालयी हिस्से तथा सिक्किम में 19 अगस्त तक वर्षा जारी रहेगी। आइएमडी ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्सों में 18 और 19 अगस्त को, मध्य प्रदेश में 18 से 20 अगस्त और तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त को भारी वर्षा हो सकती है।
वही अगले 24 घंटों में दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और शाम तक बारिश की भी संभावना है। विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए यलो से लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस कड़ी में 21 अगस्त तक पारा 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अच्छी खबर है कि पूरे सप्ताह लोगों को बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिलती रहेगी। इसके बाद मौसम में बदलाव की संभावना है।